The way the cases of dengue and malaria have started increasing rapidly in Delhi. After this, the concern of the administration has also increased. In Delhi, Union Health Minister Mansukh Mandaviya will hold a meeting with the Delhi government on Monday to review the dengue situation. In this meeting, how can he help the Delhi government in preventing dengue cases. Will discuss on that.
दिल्ली (Delhi) में जिस तरह से डेंगू और मलेरिया (dengue and malaria) के मामले में तेजी से बढ़ने लगे हैं. इसके बाद प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है। दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) डेंगू की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को दिल्ली सरकार के साथ एक बैठक करेंगे. इस बैठक में वो डेंगू के मामलों में रोकथाम करने में किस तरह दिल्ली सरकार की मदद कर सकता है. उसपर चर्चा करेंगे।
#Delhi #Dengue #mansukhmandaviya